Sonam Kapoor's Jewelry ideas: आप सभी ये जानते होंगे कि सोनम कपूर की फिल्मों के अलावा उनके कुछ ऐसे फैन्स हैं जो सिर्फ उन्हें उनके बेहतरीन स्टाइल सेन्स की वजह से ही फोलो करते हैं। सोनम के फैशन स्टेटमेंट का सच में कोई जवाब नहीं, यही वजह है कि उन्हें बॉलीवुड की सबसे फैशनेबल ऐक्ट्रेस भी माना जाता है। सोनम जिस तरह अपने आउटफिट, जूलरी, हेयरस्टाइल, फुटवेयर और बैग्ज़ को कैरी करती हैं वह लाजवाब है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि क्या अवसर है, इस एक्ट्रेस को स्टाइलिश दिखना बखूबी आता है। खास बात ये है कि सोनम हर रंग और पहनावे को आत्मविश्वास के साथ कैरी करती हैं। बस यही एक चीज़ है जो सभी को सोनम का फैन बनाती है।
ये सच है कि बिना जूलरी कोई भी आउटफिट पूरा नहीं लगता, इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप भी अपने आउटफिट के साथ जूलरी को स्टाइल कर सकते हैं। पेश है स्टाइल डीवा सोनम प्रेरित हर तरह की जूलरी लिस्ट जो आप अलग-अलग मौके पर स्टाइल कर सकते हैं।
फ्यूज़न जूलरी
जूलरी डिज़ाइनर्स के कई तरह के एक्पेरिमेंट्स की वजह से, पारंपरिक गहनों को भी एक मॉडर्न और नया टच मिल गया है। आप भी सोनम की तरह की जूलरी खरीद सकते हैं। इस तरह की जूलरी आपका पूरा लुक बदल देगी।
मिक्स एंड मैच
जिन महिलाओं को कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट करने में मज़ा आता है, उन्हें मिक्स एंड मैच का भी काफी शौक़ होत है। वैसे भी ऐसा कोई नियम नहीं है जिसमें कहा गया हो कि सब कुछ मैचिंग होना चाहिए। इसके लिए आप कोई भी जूलरी चुनें और इसे अपने किसी भी स्टाइलिश आउटफिट के साथ पहन लें। बस ये इतना आसान है।
इयररिंग्ज़ और स्लीक चोकर
अगर आप कैज़ुअल कपड़े पहनने का सोच रही हैं और उसके साथ जूलरी भी पहनना चाहती, तो पतला सा चोकर और उसके साथ छोटे साइज़ के हूप्स पहन सकती हैं।