गैंगरेप के आरोपियों के एनकाउंटर पर बोलीं जया बच्चन- देर आए, दुरुस्त आए

हैदराबाद (Hyderabad) में एक महिला वेटनेरी डॉक्टर के गैंगरेप और हत्या के चारों आरोपियों को पुलिस ने एक एनकाउंटर में मार गिराया है. इस खबर पर सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि- देर आए-दुरुस्त आए. वहीं अभिनेता अनुपम खेर और ऋषि कपूर ने हैदराबाद पुलिस की तारीफ की हैI बता दें कि समाजवादी पार्टी की राज्‍यसभा में सांसद जया बच्‍चन ने इस गैंगरेप की कड़ी भर्त्सना की थी. उन्होंने कहा था कि हैदराबाद में जिस तरीके के घटना हुई है उसमें शामिल लोगों को पब्‍लिक के हवाले कर देना चाहिए. जया बच्‍चन ने कहा था कि जहां पर घटना घटी, उससे एक दिन पहले भी वहां ऐसी घटना हुई थी. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि उसके लिए उस क्षेत्र के सुरक्षा अधिकारी से जवाब क्‍यों नहीं मांगा गया? उसने अपने काम में लापरवाही बरती है. उससे निश्चित रूप से सवाल किया जाना चाहिए और जवाब लिया जाना चाहिए. जया बच्‍चन ने कहा था कि यह काफी कठोर व्‍यवहार होगा लेकिन इस तरह के लोगों को पब्लिक के हवाले कर देना चाहिए ताकि पब्‍लिक ही इसको सजा दे I