विधानसभा में चारधाम श्राइन बोर्ड के लिए 10 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पास कर दिया गया है। इससे तीर्थ पुरोहित एवं हक हकूकधारी और भड़क गए हैं। तीर्थ पुरोहितों ने सरकार पर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए आंदोलन का एलान किया है और चारों धामों समेत अन्य मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान न करने की चेतावनी दी है। देवभूमि तीर्थ पुरोहित हक हकूकधारी महापंचायत के संयोजक सुरेश सेमवाल ने बताया कि महापंचायत के बुधवार के प्रदर्शन के बाद गुरुवार को उच्च शिक्षा राज्यमंत्री धन सिंह रावत की महापंचायत के साथ दूसरी बार वार्ता हुई, जिसमें गंगोत्री के विधायक गोपाल रावत, यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत के साथ ही देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी भी शामिल हुए। धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार कोई भी कदम उठाने से पहले सभी का पक्ष सुनेगी और तभी कोई कदम उठाया जाएगा। जबकि विधानसभा में श्राइन बोर्ड के लिए 10 करोड़ का बजट भी पेश हो गया। तीर्थ पुरोहित हरीश डिमरी ने कहा कि सरकार उन्हें धोखा दे रही है। पक्ष सुनने की बात कहकर उन्हें शांत तो कराया जा रहा है, लेकिन सरकार जल्द से जल्द श्राइन बोर्ड का गठन करने पर उतारू है।